the jharokha news

गाजीपुर के किसानों को दी बीजों के उपचार की जानकारी


झरोखा न्‍यूज, गाजीपुर । रिलायंस फाउंडेशन द्वारा ग़ाज़ीपुर जिले के किसानों के लिए फोन इन कार्यक्रम एवं आडियो कान्फ्रेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ: दिनेश सिंह के द्वारा जमानिया ग़ाज़ीपुर और मोहम्दाबाद तहसील के बिभिन्न गाँव से लगभग 35 किसान को फोन इन कार्यक्रम के माध्यम से उनकी कृषि से संबंधित समस्याओं का अवलोकन किया एवं समुचित समाधान प्रदान किया इस कार्यक्रम के दौरान जिले के 15 किसानों को सीधे उनसे बात कराके और उनके रबी की फसल मुख्यतः गेहूं, चना और मटर की फसल के लिए प्रजाति का चयन एवं फसल के ज्यादा उत्पादन के लिये बीजउपचार,भूमि की उर्वरकता बढ़ाने से संबंधित प्रश्नों के माध्यम से उनका मार्गदर्शन किया।

  रिलायंस फाउंडेशन ने किसानों को दी फसलों को रोगों से बचाने की जानकारी

कार्यक्रम के माध्‍यम से किसान भाइयों को सही जानकारी के माध्यम से फसल में रोग एवं कीट लगने की स्थिति में कम से कम लागत के साथ अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकें इस प्रकार किसानों के सशक्तिकरण में रिलायंस फाउंडेशन ने एक अग्रिम कदम रखते हुए किसानों को मजबूती प्रदान करने का कार्य किया। इसके साथ-साथ रिलायंस फाउंडेशन के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 419 88 00 की जानकारी किसान भाइयों को दी गई जिस पर वह समय-समय पर अपनी पशुपालन कृषि एवं मौसम से संबंधित समस्याओ कृषि एवं मौसम से संबंधित जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।








Read Previous

पंचायतों में लगातार बढ़ रहा है भ्रष्टाचार प्रशासन बना मूकदर्शक

Read Next

crime, अंबेडकर नगर में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, सिपाही जख्मी

Leave a Reply

Your email address will not be published.