Home Uncategorized crime, अंबेडकर नगर में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, सिपाही जख्मी

crime, अंबेडकर नगर में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, सिपाही जख्मी

by Jharokha
0 comments

अंबेडकरनगर । उत्‍तर प्रदेश में अपराधियों के हौशले इतने बुलंद हैं कि उनकी गोली से एक सिपाही जख्‍मी हो गया। हलांकि पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना अंबेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को भी गोली लगी है।

लूट के मामले में थी तलाश


इस संबंध में प्रेस कांफ्रेंस कर एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि लूटपाट के एक मामले में पुलिस को बदमाशों की तलाश थी। इस दौरान रविवार की देर रात जिले के अचलनगर बाजार में दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार भागने लगे। भागते समय आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई इस फायरिंग में एक विपुल मलिक नाम का एक कांस्‍टेबल जख्‍मी हो गया।

चार काबू, एक फरार


एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश रिंकल यादव और सवेश घायल हो गए। जबकि दो अन्‍य बदमाश अजीत यादव और लालू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हलांकि उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया।

आरोपितयों से कई कट्टे और कारतूस बरामद

अंबेडकर नगर के एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पकड़े गए चारों बदमाशों से दो मोटरसाइकिल ,कई तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद हुए है। उन्‍हों ने कहा कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

आजमगढ़ – अंबेडकर नगर पुलिस को थी तलाश

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि इन शातिर बदमाशों की तलाश आमगढ़ और अंबेडकर नगर दोनों जिलों की पुलिस को थी। उन्‍होंने बताया कि पांचों आरोपियों के खिलाफ लूटपाट सहित अन्‍य गंभीर मामलों के आजमगढ़ के थाना अहिरौला और अंबेडकर नगर के थाना जैतपुर में केस दर्ज है। उन्‍होंने कहा कि फरार आरोपी को भी जल्‍द काबू कर लिया जाएगा।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

Leave a Comment

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles