फरीदकोट : गैंगेस्टर लारेंस बिश्नोई के नाम पर दुकानदारों को फोन कर रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। पकड़े गए तीनों आरोपी फरीदकोट जिले के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। आरोपियों की पहचान थाना क्षेत्र जैतो के हरदयाल नगर निवासी केशव कुमार पुत्र करमचंद, सुखचैनपुरा बस्ती निवासी संदीप कुमार के रूप में हुई है, जबकि तीसरा आरोपी नाबालिग है इसलिए पुलिस ने इसका नाम उजागर नहीं किया है।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसएसपी डा. प्रज्ञा जैन ने बताया कि सीआईए फरीदकोट व जैतो थाने की टीमने लारेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर कारोबारियों से रंगदारी मांगने वाले इन तीनों आरोपियों का गिरफ्तार किया है।
एसएसपी ने बताया कि गत 18 मई रविवार को जैतो के आदर्शन नगर निवासी कारोबारी नंद किशोर पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई लारेंस गैंग के लोग उसके बेटे ललित को करीब एक माह से विभिन्न नंबरों से फोन कर 10 लाख रुपये रंगदारी मांग रहे हैं। रुपये न पर जान से मारने की धमकियां भी दे रहे हैं। एसएसपी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने मुखबीरों को सक्रिय किया और टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की । इसके बाद बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी डा. प्रज्ञ जैन ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रंगदारी मांगने के आरोपियों ने छिनैती के मोबाइल फोन का प्रयोग किया था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी मजदूरी करते हैं। उन्होंने बताया कि ये आरोपी दुकानों के बारह फ्लैक्स बोर्ड पर लिखे फोन नंबरों पर फोन कर कारोबारियों को रंगदारी देने के धमकते थे। डा. जैन ने कहा कि पकड़े गए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।