इश्क में अंधी एक महिला ने पति को पहले फ्राइड फिश खिलाई और बीयर पिलाई, इसके बाद उसी छाती पर चढ़ कर उसकी हत्या कर दी। यह घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की बताई जा रही है। महिला के इस काम में उसका नाबालिग चचेरा भाई भी शामिल था। फिलहाल पति हत्यारी पत्नी सलाखों के पीछे है। यह घटना इसी माह 19 सिंतबर की बताई जा रहा है। मृतक की पहचान गिरवाई नाका निवासी 24 वर्षीय लोकेंद्र कुशवाह के रूप में हुई है। लोकेंद्र का शव उसके घर में बेड पर पड़ा मिला था।
ऐसे खुला भेद
बताया जा रहा है कि लोकेंद्र की मौतो को उसके परिजन स्वभाविक मौत समझ कर उसका अंतिम संस्कार करने जा रहे थे, कि अचान लोकेंद्र के चचेरे भाई को लोकेंद्र के गले पर खरोंच और अंगुलियों के निशान दिखाई दिए। इसके बाद मामला संदिग्ध लगने पर परिजनों ने इसकी सूचना संबंधित थाने की पुलिस को। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबने से हत्या की पुष्टि हुई है। इस संबंध में पुलिस ने लोकेंद्र की 23 वर्षीय पत्नी अंजली और उसके भाई से पूछताछ की तो वह टूट गई और हत्या की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि उसका लोकेंद्र के दोस्त से प्रेम संबंध हो गए थे और वह उससे शादी करना चाहती थी। इस लिए उसने लोकेंद्र की हत्या कर दी। इस दौरान उसने यह बताया कि उसने आपराधिक टीवी सीरियल देख कर वारदात को अंजाम दिया। अंजली ने बताया कि पति की हत्या करने से पहने उसने अपने प्रेमी को लगभग 15 दिन पहले केरल नौकरी करने के लिए भेज दिया था।