Ghazipur News : जिले शीर्ष 10 अपराधियों की सूचि में शामिल मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के खास शूटर अंगद राय और गोरा राय को अदालत ने पांच-पांच साल के कैद की सजा सुनाई है। इन दोनों अपराधियों पर एक बंदी से मारपीट करने और जाति सूचक शब्द कहने का अरोप था।
उल्लेखनीय है कि गत सात जून को विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट शक्ति सिंह की अदालत में सुनवाई हुई थी। अभियोजन की तरफ से विशेष लोक अभियोजक प्रदीप चतुर्वेदी ने बहस पूरी की थी। आरोप सिद्ध होने पर न्यायालय ने इन दोनों शूटरों को सजा सुनाई है।
अभियोजन पक्ष के अनुसार 22 अप्रैल 2009 को जितेंद्र राम जिला कारागार में निरुद्ध था। इसी समय बंदी अंगद राय और उमेश उर्फ गोरा राय, जो बैरक नंबर 10 में रहते थे। ने जितेंद्र राम के साथ मारपीट की थी।
बताया जा रहा है कि बैरक नंबर 10 में जहां अंगद और गोरा बंद थे वहां पर वादी जितेंद्र राम रोजाना झाड़ू लगाने जाता था, लेकिन जख्मी होने के कारण जितेंद्र सफाई करने नहीं गया। इस पर अंगद और गोरा जितेंद्र को बुलाकर मार पीट करने लगे, जिससे उसका हाथ टूट गया। साथ ही दोनों अपराधियों ने वादी को जाती सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। इसी मामले की सुनवाई करते हुए माननीय न्याधीश ने सोमवार को गोरा और अंगद राय को सजा सुनाई।