आगरा । उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में जीजा-सली और ओ.. का मामला सामने आया, जिसे लोग चटखारे ले ले के पढ़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ससुराल में डीजे की धुन पर साली के मस्ती में डांस करना एक युवक को तीना महंगा पड़ा कि सभी के सामने उसकी चप्पलों से धुनाई हो गई। यह धुनाई किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने मंच पर चढ़ कर सभी के सामने पीटा।
साली के साने हुई अपनी इस बेइज्जति से तमतमाया युवक अपनी पत्नी को मायके में ही छोड़ कर घर चला आया। यह मामला करीब छह माह पुराना बताया जा रहा है। अब करीब छह माह से मायके मे रह रही महिला ने परिवार परामर्श केंद्र में गुहार लगाई है।
पत्नी की गुहार पर परिवार परामर्श केंद्र ने दोनों पक्षों को बुराया और समझौता करवा दिया। इस दौरान पत्नी से पत्नी ने पति से वादा लिया कि अब वह कभी साली से बात नहीं करेगा। पत्नी ने आरोप लगाया कि उसका पती उसकी बहन से फोन पर लंबे समय तक बातें करता है। उसने बताया कि शादी में तो डांस करते समय उसने हद ही कर दी। इससे उसे गुस्सा आ गया और उसने पति की पिटाई कर दी। अब वह अपने गुस्से पर काबू रखेगी।