the jharokha news

रेवतीपुर में लगा स्वास्थ्य मेला,565 लोगों को मिला लाभ

रेवतीपुर में लगा स्वास्थ्य मेला,565 लोगों को मिला लाभ

(रेवतीपुर में लगा स्वास्थ्य मेला) रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर।  उत्तर प्रदेश सरकार ने पुरे प्रदेश में 18 से 23 अप्रैल तक प्रदेश के सभी जनपदों में स्वास्थ्य मेले का आयोजन कर रही.है।जो जनपदों के ब्लाकों पर आयोजित किया जा रहा. है।ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके इसी क्रम में गुरुवार को गाजीपुर जनपद के रेवतीपुर ब्लाक में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।

  उत्तर प्रदेश ग्रामपंचायत चुनाव : जान लें यह बात नहीं तो, नहीं लड़ सकेंगे परधानी

ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ

स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ रेवतीपुर ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।इस मौके पर उन्होंने वहां आये लोगों को संबोधित भी किया।अपने संबोधन में अजिताभ राय ने कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी अच्छे कार्य करने की शुभकामनाएं दी।साथ अजिताभ राय ने स्वास्थ्य मेले में लगे विभिन्न तरह के स्टालों का निरीक्षण भी किया।वहीं बीपीएम बबीता सिंह ने बताया की मेले में गर्भवती महिलाओं की बालविकास विभाग द्वारा गोंद भराई किया गया।व नौनिहालों का अन्नप्राशन भी हुआ।








Read Previous

बरेसर पुलिस ने इनामी बदमाश बदमाश को किया गिरफ्तार, बाईक तमंचा बरामद

Read Next

यादव महासभा गाजीपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष स्व. रामअवतार यादव की मनी, प्रथम पुण्यतिथि