गाजीपुर : मामूली बात पर दो युवकों ने एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी । मृतक की पहचान 22 वर्षीय सुरेंद्र यादव के रूप में हुई है । हालांकि ग्रामीणों में दो हमलावरों में से एक को पकड़ कर इतना पीटा कि उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। यह घटना जिले के थाना क्षेत्र दिलदारनगर के गांव भरवलिया की है । मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है ।
यह है मामला
थाना प्रभारी दिलदारनगर धर्मेंद्र कुमार पांडे के मुताबिक किसी बात को लेकर ग्राम भरवलिया निवासी सुरेंद्र यादव और बहुआरा निवासी दानिश आसिफ के बीच विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी की मौके पर ही आशिक और दानिश ने सुरेंद्र को चाकू मारकर हत्या कर दी। इस बीच ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को पकड़कर पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल आरोपियों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां बहुआरा निवासी दानिश की उपचार के दौरान मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल मामले की तफ्तीश की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।