रांची । रांची के थाना आरेमांझी की पुलिस ने एक महिला को अपने ही पति की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर सनसनी खेज खुलासा किया है। दरअसल सीता देवी नाम की एक महिला ने गत 22 अप्रैल को थाना ओरमांझी अपने पति असेश्वर महतो के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। महिला का कहना था कि उसका पति असेश्वर लापता हो गया है, जिसकी काफी तलाश के बाद भी वह घर नहीं लौटा।
पुलिस के मुताबिक केस दर्ज करने के बाद पुलिस टीम असेश्वर की तलाश में जुट गई थी। पुलिस के मुताबिक केस दर्ज करने के अगले ही दिन 23 अप्रैल को पुलिस को सपाही नदी के किनारे श्मशान घाट के पास एक शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान असेश्वर महतो के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। जांच में सामने आया कि असेश्वर की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिल की की है।
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी सीता ने बताया की उसने अपने प्रेमी के साथ मिल कर पहले पति की हत्या की इसके बाद अपने बहनोई के साथ मिलकर शव को श्मशान घाट के पास ठिकाने लगाया। इस संबंध में जांच अधिकारी ने बताया थाना क्षेत्र ओरमांझी के डहू गांव से तीनों आरोपियों को काबू कर लिया गया है। आरोपियों की निशानदेही पर अलग-अलग छः स्थानों से हत्या में प्रयुक्त हथौड़े और कुल्हाड़ी समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। फिलहाल मुकदमा पंजीकृत कर तीनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।