Home उत्तर प्रदेश बाराचवर पुर्वांचल एक्सप्रेस-वे बैगनार ट्रक में घुसी पति-पत्नी बुरी तरह हुए घायल

बाराचवर पुर्वांचल एक्सप्रेस-वे बैगनार ट्रक में घुसी पति-पत्नी बुरी तरह हुए घायल

by Jharokha
0 comments

रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर।बरेसर थाने क्षेत्र अंतर्गत सहजतपुर बाराचवर से गुजर रहे पुर्वांचल एक्सप्रेस-वे चैनेज संख्या 323 पर तेज रफ्तार बैगनार कार ने आगे चल रहे ट्रक में घुस गई । कार में सवार पति-पत्नी बुरी तरह घायल हो गये । जिन्हें ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल एंबुलेंस द्वारा मऊ सदर भेजा गया ।

क्षेत्र के चैनेज संख्या 323+000 पर पुर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बाराचवर में शाम को चार बजे के करीब तेज आवाज हुई।लोग दौड़कर ऊपर गये तो देखा की DL 9CAC9661वैगनआर गाड़ी आगे चल रही ट्रक में पीछे से ढुक गयी है। डर के मारे टक के चालक और खलासी टक को खड़ी करके भाग गये। ग्रामीणों ने वैगनआर गाड़ी में फंसे दम्पति को वैगनआर कार का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाले तथा यूपीडा कर्मचारियों को इस बात की सुचना दिये।यूपीडा कर्मचारी एम्बुलेंस के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घायल दम्पति को ईलाज के लिए मऊसदर हास्पीटल में भेजे।तथा क्रेन के माध्यम से टक में फसी वैगनआर को बाहर निकाला गया।

गौरतलब हो कि हेमन्त कुमार ईश्वर (45)वर्ष,पुत्र रामचन्द्र ईश्वर पटना बिहार के रहने वाले हैं।वर्तमान समय में न्यू दिल्ली के 226(11)फ्लोर टावर हरि नगर में रहते हैं।यह दम्पति दिल्ली से कबका चले हैं पता नहीं चल पाया।बाराचवर पुलिस चौकी इंचार्ज ओ पी यादव दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा घायल दम्पति के परिजनों को पटना बिहार पुलिस के माध्यम से सुचना भेजवाये।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles