Home उत्तर प्रदेश Janmashtami: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रत टूट जाए तो लड्डू गोपाल से करें क्षमा याचना, तुलसी दल दूर करेगा दोष

Janmashtami: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रत टूट जाए तो लड्डू गोपाल से करें क्षमा याचना, तुलसी दल दूर करेगा दोष

by Jharokha
0 comments
Janmashtami: If Shri Krishna Janmashtami fast is broken then apologize to Laddu Gopal, Tulsi Dal will remove the blame.

फीचर डेस्क। आज यानि 16 अगस्त शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है। देशभर में लड्डू गोपाल का जन्मदिन मनाने की तैयारियां चल रही है। भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में भक्तों का संमदर उमड़ पड़ा है। इस दिन भगवान श्री कृष्ण के पूजा का विधान है। तरह तरह की झांकियां सजाई जाती है। सुबह से शाम तक मंदिरों और लोगों के घरों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जो मध्य रात्रि अर्था 12 बजे तक जारी रहता है।
धार्मिक मान्यता है कि भाद्रपद की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्रीकृष्ण का अवतरण हुआ था। इस दिन लोग व्रत भी रखते हैं। कई बार भक्तों से अनजाने में व्रत खंडित भी हो जाता है। इसको लेकर भक्त दुविधा में रहते हैं कि अब क्या करें। हलांकि इस दुविधा को दूर करने के भी उपय हमारे शास्त्रों में बताए गए हैं-
अगर व्रत टूट जाए तो सबसे पहले हाथ जोड़ कर भगवान श्रीकृष्ण से प्रार्थना करें और उनसे अपनी लगती के लिए क्षमा मांगे। निश्चित रूप से भगवान बांके बिहारी आप की भूल क्षमा कर देंगे और व्रत का फल निश्चित रूप से देंगे।
अगर व्रत के दौरान गलती से आपने कुछ खा लिया तो उसके बाद आप तुलसी दल का सेवन कर सकते हैं। इससे आपक का व्रत खंडित नहीं होगा। तुलसी दल को सनातन धर्म में पवित्र माना गया है। यह हर तरह के दोष को दूर करने में सहायक होती है।
जन्माष्टमी पर व्रत टूट गया है तो आप लगातार ‘हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे’ जैसे महामंत्र का जाप करते रहें। ऐसा करने से मन शुद्ध होता है और भगवान की कृपा बनी रहती है।
व्रत टूटने के बाद आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन करा सकते हैं, दान दे सकते हैं। यह दान वस्त्र, अन्न और द्रव्य दान भी हो सकता है। ऐसा करने से आपकी गलती का प्रायश्चित होता है।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles