भेलसर(अयोध्या) से अब्दुल जब्बार एडवोकेट व रमेश कुमार की रिपोर्ट
रविवार दोपहर लगभग तीन बजे अज्ञात कारणों से लगी आग में चार घर जलकर राख हो गए। कोतवाली रुदौली क्षेत्र के ग्राम नए पुरवा मजरे ऐहार में दोपहर को सभी लोग अपने अपने खेतों में गेहूं काटने के लिए घर से गए थे।तभी अचानक धुआं उठता देख ग्रामीणों ने गुहार लगाई जब तक घर वाले आते कुछ समझ पाते तब तक आग भीषण रूप धारण कर चुकी थी।ग्रामीणों की सूचना पर जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक पूरा घर धूं धूं कर जल गया।
बड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया।इस घटना में सुनील कुमार लोधी पुत्र राम बहादुर लोधी का 2 इंजन पैंपिंग्सेट,4-5बोरी गेहूं,राई,आलू,कपड़ा तथा कुछ धनराशि जल कर नष्ट हो गई,रामदेव लोधी पुत्र ललतू लोधी का 3 बोरी गेहूं,राई,एक साइकिल,दो फर्राटा पंखा तथा कुछ लकड़ी जल कर नष्ट हो गई,जगमाता व दुखना की कुरिया तथा कुछ लकड़ी,भूसा आदि जल कर राख हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 व विधायक श्रीराम चन्द्र यादव, जिला पंचायत सदस्य रुदौली पंचम से प्रत्याशी श्री राम नेवल लोधी ने भी मौके पर पहुंच कर सभी पीड़ित लोगों को खाद्य सामग्री,बर्तन,वस्त्र, त्रिपाल आदि सामग्री देते हुए सरकार से हर संभव मदद से जल्द से जल्द दिल का आश्वासन दिया। इस दौरान एसडीएम विपिन कुमार सिंह,निवर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, क्षेत्रीय लेखपाल, कांस्टेबल ऋषि यादव, लवकुश, यतेंद्र सिंह, समाज सेवी अरविन्द मास्टर, राम विहारी लोधी, घनश्याम लोधी, लाल बहादुर रावत, विपिन विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।