रजनीश कुमार मिश्र ( गाजीपुर) लोकसभा चुनाव गाजीपुर जनपद में शांतिपूर्ण तरिके से संपन्न हो गया ।वहीं जिले दिलदारनगर के कुछ जगहों पर ग्रामीण ने मतदान का वहिष्कार किया । लेकिन अधिकारी के समझाने बुझाने के बाद मतदान शुरू हो गया ।सुबह सात बजे से मतदान शुरू होते ही मतदान स्थलों पर मतदाता पहुंचने लगे । इस दौरान मतदाताओं में वोटिंग को लेकर गजब का उत्साह देखा गया । बुजुर्ग मतदाता भी वोटिंग करने के लिए गाड़ियों से आते रहे । तो वहीं सुरक्षा को लेकर सुरक्षा कर्मी भी मुस्तैद रहे । सुबह से लेकर शाम तक कड़ी धूप में भी मतदाता वोट करने के लिए लाइन में जमे रहे । अब चार तारीख को सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा । चार जून को अब किसके सर पर जीत का सेहरा सजेगा इवीएम खुलने के बाद ही पता चलेगा । वहीं समाजवादी व बीजेपी प्रत्याशियों ने अपने अपने जीत का दावा कर रहे है । लेकिन वोटरों ने बीजेपी व समाजवादी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर दिया है ।.वहीं जिला अधिकारी आर्यक अखौरी व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने मतदान में लगे सभी कर्मचारियों व सुरक्षा कर्मियों को शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए बधाई दी । वहीं गाजीपुर जनपद के पांच विधानसभा में हुए वोटिंग प्रतिशत 75-गाज़ीपुर लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024. विधान सभावार मतदान प्रतिशत. मतदान की समाप्ति तक तक
जखनिया — 56.5 %
सैदपुर — 55.34%
गाज़ीपुर — 57.66%
जंगीपुर — 57.2 %
ज़मानिया — 49.97 % 55.22 प्रतिशत रहा ।