Home उत्तर प्रदेश इश्क में टावर पर चढ़ा ‘मजनू’, बोला- खुशबू से शादी करवाओ

इश्क में टावर पर चढ़ा ‘मजनू’, बोला- खुशबू से शादी करवाओ

by Jharokha
0 comments
'Majnu' climbed the tower in love, said- get Khushboo married

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही में एक ऐसा मामला समाने आया, जिसे जिसने भी सुना ठहाके लगाकर हंसा, लेकिन इस मामले ने पुलिस के पसीने छुड़ा दिए। यहां इश्क में ‘मजनू’ बना एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। ठीक वैसे ही जैसे शोले फिल्म में धर्मेंद्र हेमामालिनी के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गए थे। यहां मजनू बना युवक बसंती नहीं खुशबू से शादी करना चाह रहा था, लेकिन इन इन दोनों के बीच में इंस्टाग्रम ‘मौसी’ बनया गया।
दर असल यह मामला कालीन नगरी भदोही के कोतवाली क्षेत्र का है। यहां पवन पांडे नाम का युवक मोबाइ टावर पर गया और जोर-जोर से आवाज लगाकर कहने लगा कि खुशबू से बात कराओ, मुझे उससे शादी करनी है। यह देख कुछ लोगों ने संबंधत थाने की पुलिस को सूचित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब देखा की पवन पांडे टावर पर चढ़ा हुआ है तो उसके हाथ-पांव फूल गए।
मौके पर पहुंची पुलिस उसे काफी देर तक समझाती रही, लेकिन वह खुशबू से बात करने और उससे शादी करनी जिद पर अड़ा रहा। बीच में वह टावर से कूदने की भी धमकी देता रहा है। यह देख वहां पहुंची पुलिस और मौजूद लोगों की सांसे अटकी रही।

पुलिस ने निकाली तरकीब, महिला कांस्टेबल को बनाया खुशबू

मौके पर मौजूद लोगों से पुलिस खुशबू के बारे में पता किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसबीच पुलिस को एक तरकीब सुझी। पुलिस ने थाने में तैनात एक महिला कांस्टेबल को काल्पनिक खुशबू बनाया और टावर पर चढ़े पवन पांडेय से फोन पर उसकी बातचीत करवाई। पुलिस की यह योजना सफल रही। करीब पांच घंटे तक चले मान मनौवल के बाद टावर पर चढ़ा पवन पांडे नीचे उतर आया।

दो साल से ठगी का शिकार हो रहा था युवक

पुलिस की जांच में यह सामने आया कि पवन पांडे नाम का यह युवक गत दो साल से खुशबू नाम की एक इंस्टाग्राम प्रोफाइल से चैट कर रहा था। इस अकाउंट पर किसी महिला की तस्वीर लगी थी। और ठक महिला बनकर पवन से लगातार बातचीत कर उसे चना लगाता रहा। धीरे-धीरे उसने पवन का विश्वास जीत लिया और प्रेम संबंध का झांसा देकर उससे पैसे भी ऐंठ लिए. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पवन को पूरी तरह विश्वास था कि खुशबू उसकी असली प्रेमिका है और लोग जानबूझकर उसे उससे अलग कर रहे हैं। यही वजह थी कि वह शादी की जिद में वह टावर पर चढ़ गया। लेकिन असल में यह पूरा मामला दरअसल आनलाइन धोखाधड़ी का है।
अब यह खबर प्रकाश में आते ही लोग तरह-तरह की बातें करके युवक से चटखारे ले रहे है।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles