आगरा । जिले के मलपुरा थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला समाने आया है। यहां एक नई नवेली दुल्हन जींस और टॉप पहन कर ससुरल पहुंच गई। नई दुल्हन के इस रूप में देश कर उसके ससुराल में बवाल मच गया।
जींस और टाप में दुल्हन को देख कर गांव वाले तो दंग रह ही गई, जबकि घर में कलेश मच गया। आखिरकार सास ने बहू को सझा कि यह जींस और टाप ठीक नहीं है। बताया जा रहा है दुल्हन का पति जब शाम को काम से लौटा तो गांव के लोगों ने उसकी पत्नी का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। इससे गुस्साए पति ने पत्नी से मारपीट भी की। हलांकि दो माह से मायके में रह रही पत्नी जब यह मामला थाने में कांउसलर के पास लेकर पहुंची काउंसलर ने दोनों पक्षों को बुलाया और समझाया की ससुराल में जींस और टाप पहना ठीक नहीं है, वहीं पति से भी मारपीट न करने का वादा लेकर दोनों पक्षों में समझौता करवा कर दुल्हन को उसके ससुराल भेज दिया।