Home देश दुनिया Pilibhit Encounter: पंजाब के तीन खालिस्तानी आतंकी यूपी में ढेर

Pilibhit Encounter: पंजाब के तीन खालिस्तानी आतंकी यूपी में ढेर

by Jharokha
0 comments
Pilibhit Encounter: पंजाब के तीन खालिस्तानी आतंकी यूपी में ढेर

मुख्य बिंदु

  • मारे गए तीनों आतंकियों पर पंजाब के गुरदासपुर जिले की दो पुलिस चौंकियों में ग्रेनेड फेंकने का आरोप
  • पीलीभीत जिले के पूरनपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह पांच बजे हुई मुठभेड़, सौ से अधिक बार चली गोलियां

Khalistani Terrorists Killed In Pilibhit Encounter : खालिस्तान समर्थक तीन आतंकियों को यूपी पुलिस ने ढेर कर दिया है। मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेएफ) नामक आतंकी संगठन से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मारे गए तीनों आतंकी पंजाब के गुरदासपुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इन तीनों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। मारे गए इन आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह निवासी मोहल्ला कलानौर, थाना कलानौर, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र रंजीत सिंह उर्फ जीता निवासी ग्राम अगवान थाना कलानौर और जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह निवासी ग्राम निक्का सूर, थाना कलानौर जिला गुरदासपुर पंजाब के रूप में हुई है। इन तीनों आतंकियों पर गुरदासपुर जिले की दो पुलिस चौकियों पर ग्रेनेड फेंकने का आरोप है।

आतंकियों के पास से बरामद हुए ग्रेनड

यूपी के पीलीभीत जिले में मार गिरए गए आतंकियों के पास से दो एके-47, दो पिस्टर कौर भारी मात्रा में गोलियां बरामद हुई हैं। आतंकियों और पुलिस के बीच पीलीभीत जिले के पूरनपुर में हरदोई ब्रांच नहर के पास सोमवार सुबह करीब पांच बजे मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीमों ने की। बताया यह भी जा रहा है कि मुठभेड़ में सौ से अधिक राउंड फायरिंग हुई है। इस मुठभेड़ में उत्तर प्रदेश पुलिस के दो जवान जख्मी हुए हैं जिनका उपचार चल रहा है।
मुठभेड़ में घायल हुए दोनों सिपाहियों की पहचान सिपाही सुमित राठी, थाना माधोटांडा और मोहम्मद शाहनवाज एसओजी के रूप में हुई है। इन दोनों जवानों का उपचार चल रहा है।

परिवार का आरोप, झूठे मामलों में फंसाकर मार दिया बेटा

इधर, पंजाब के गुरदासपुर जिले गांव निक्कसा सहूर में रह रहे आतंकी जश्नप्रीत की पत्नी और उसके माता-पिता ने कहा कि पुलिस ने झूठे मामलों में फंसाकर उसके बेटे को मार दिया । परिजनों ने बताया कि जश्नप्रीत करीब एक सप्ताह पहले ट्रक ड्राइवरी करने के लिए गया था। मारे गए आतंकी जश्नप्रीत का करीब तीन माह पहले गुरप्रीत कौर नाम की युवती से शादी हुई थी। जश्नप्रीत के परिजनों ने सरकार के मामले की जांच कर इंसाफ दिलाने की मांग की है।

जिला गुरदासपुर के सीमावर्ती थाना कलानौर की पुलिस चौकी बख्शीवाल पर 18 दिसंबर की रात को ग्रेनेड से हमला करने वाले आरोपियों का उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एनकाउंटर कर दिया गया है। ये तीनों आतंकी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स से जुड़े हुए थे।

मारे गए आतंकी पर पहले से दर्ज हैं हत्या और लूट के मामले

बतादें कि उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकी पंजाब के गुरदासपुर जिले के रहने वाले थे। इनमें एक का तीन माह पहले विवाह हुआ था तो दूरे हत्या और लूट के माई मामले दर्ज हैं। आतंकी गुरविंदर सिंह लूट, चोरी और हत्या के कई मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है गुरविंदर सिंह को उसके मां-बाप ने किसी से गोद लिया था।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles