Home उत्तर प्रदेश Ghazipur News: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने आगे चल रही वाहन में मारी टक्कर, चालक की मौत

Ghazipur News: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने आगे चल रही वाहन में मारी टक्कर, चालक की मौत

by Jharokha
0 comments
Ghazipur News: Speeding trailer collides with vehicle ahead on Purvanchal Expressway, driver dies

गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के हैदरिया के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने आगे चल रही एक भारी वाहन में जोरदार टक्कर मारी, जिससे ट्रेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इंजन और अगले हिस्से के क्षतिग्रस्त होने के कारण चालक की मौके पर ही मौत हो गई और काफी देर तक चालक का शव केविन में ही फंसा रहा। दुर्घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा की सहायता गाड़ी और मच्छटी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची।

यूपीडा से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के चैनल नंबर 337.200 के करीब 21/22 दिसंबर की रात्रि 11:30 बजे के करीब यह घटना हुई है। हाइड्रा की सहायता से वाहन को किनारे लगाया गया और शव को निकाला गया।इस हादसे में मृतक चालक की पहचान आलियास अंसारी पुत्र मूमान अंसारी (50) निवासी कोटवामिश्र थाना बदरूघाट जनपद देवरिया के रूप में की गई है। वही गाड़ी मालिक सुनील सिंह को भी दुर्घटना के बाबत सूचना दी गई है।गनिमत रही की गाड़ी में कोई खलासी नहीं था।

बताया जा रहा है कि ट्रेलर नंबर BR03GB9104 बालू गिराकर वापस बिहार जा रहा था लेकिन हैदरिया के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चालक को नींद आने के कारण अनियंत्रित होकर आगे चल रहे एक भारी वाहन में टक्कर मार दिया। आगे चल रहा वाहन भी मौके से फरार हो गया समाचार लिखे जाने तक उसके बारे में कोई सूचना अभी तक पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है। इस बाबत चौकी पदाधिकारी/इंचार्ज मच्छटी ओमवीर सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles