Home उत्तर प्रदेश नसीराबाद गांव में हुएं मौत का पुलिस ने खोला राज , आरोपी बोला पत्नी के चरित्र पर उठाया था अंगुली

नसीराबाद गांव में हुएं मौत का पुलिस ने खोला राज , आरोपी बोला पत्नी के चरित्र पर उठाया था अंगुली

by rajnish mishra
0 comments

रजनीश कुमार मिश्र । अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत हत्या में वांछित एक अभियुक्त को दहेंदु अंडरपास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । इस संबंध में तेजतर्रार थानाध्यक्षों में गिने जाने वाले जिले के चर्चित थानेदार धिरेंद्र कुमार ने बताया की सात तारीख को क्षेत्र के नसीराबाद कंपोजिट विद्यालय के समीप सर्वजीत सिंह की मौत हो गई थी । जो प्रथमदृष्टया प्राकृतिक मौत लग रही थी । लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार जब जांच को आगे बढ़ाया गया तो ये मामला हत्या का लगने लगा। थानाध्यक्ष ने बताया की परिजनों ने शक के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत कराया था । पुलिस ने कहां की हत्या से पर्दा उठाने हेतु हमने एक जांच टीम बनाई हमारी टीम ने जब जांच करना शुरू किया तो गांव के ही एक व्यक्ति हमारी जांच डायरे में आया । जब हमारी टीम उसे व्यक्ति को पुछताछ हेतु बुलाने के लिए एक टीम भेजा तो वो मौके से फरार हो चुका था ।

जिसे पकड़ने के लिए उसके ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया । इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की जिस व्यक्ति की आप को तलाश है वो दहेंदु अंडरपास पुलिया के पास मौजूद हैं । जल्दी आप की टीम आयेगी तो वो पकड़ा जा सकता है । अन्यथा वो कहीं जाने के फिराक में है । सूचना मिलते ही हमने एक टीम जो उपनिरीक्षक ओमप्रकाश के नेतृत्व में भेजा । हमारी टीम मुखबिर के बताए स्थान पहुंची तो वहां से जयराम राजभर पुत्र तिलकधारी राजभर निवासी नसीराबाद को पकड़ थाने लाया गया । जब कड़ाई के साथ जयराम राजभर से पूछताछ की गई तो अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया की साहब मेरी पत्नी नसीराबाद कंपोजिट विद्यालय में साफ सफाई का कार्य करती है ।

मृतक सर्वजीत ने मेरी पत्नी के साथ साथ तारीख को छेड़ रहा था । वो किसी तरह भाग कर घर पहुंची वो हमसे सारी बातें बताई अगले दिन हम कंपोजिट विद्यालय में रात को सोने जा रहे थे । देखा की मृतक सर्वजीत नशे के हाल में सड़क पर बैठा था । जो हमको देखते ही हमारी पत्नी के चरित्र पर उंगली उठाने लगा इसी दौरान हमने लाठी से उसके उपर प्रहार कर दिया । जिससे वो मौके पर गिर पड़ा उसके उपरांत फिर उठा तो हमारे साथ फिर उलझ गया तो फिर हमने उसके उपर लाठी से प्रहार कर वो गिर पड़ा । इसके बाद मैं कंपोजिट विद्यालय में सोने चला गया । सुबह देखा तो सर्वजीत की मौके पर ही मौत हो गई थी । वहीं पुलिस ने बताया की आरोपी के उपर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है । आरोपी को पकड़ने वाली टीम में बाराचवर चौंकी प्रभारी ओमप्रकाश यादव,कां दीपक कुमार, कां संतोष मौर्या, हैड कांस्टेबल गोबिंद सिंह आदि शामिल थे ।

rajnish mishra

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में जन्म । प्रारंभिक और ग्रेजुएशन तक की शिक्षा भी वहीं पर । पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय । पिछले छह साल से thejharokha.com से जुड़े हैं। संपर्क नं. 9889688876



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles