the jharokha news

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में बदल गया स्कूलों का समय, अब खुलेंगे सुबह 7:30 से दो पहर 12:30 बजे तक

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू ने सभी को परेशान कर रखा है। इस भीषण गर्मी और लू को देखते हुए अब प्रदेश के सभी स्कूलों का समय बदल गया है। फिलहाल लखऊ के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में लगने वाली कक्षाओं का समय बदल गया है।

बदले हुए समय के मुताबिक अब पहली से आठवीं तक की कक्षाएं सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12.30 तक चलेंगी। कक्षाओं का समय बदले जाने के संबंध में लखनऊ के डिप्टी कमिश्नर अभिषेक प्रकाश ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि इसके पहले उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों के लिए यह आदेश जारी किया गया था। डीसी के आदेशों के मुताबिक भीषण गर्मी व लू को देखते हुए यह आदेश जारी किए गए हैं।