Table of Contents
CMO Mathura Recruitment 2025: अगर आप उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक हैं तो आपके लिए खुशखबर है। CMO (मुख्य चिकित्साधिकारी) कार्यालय मथुरा ने मेडिकल आफिसर के 12 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इस पद के पात्र उम्मीदवार निर्धारित तिथि और समय पर वाक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mathura.nic.in पर विजिट सकते हैं।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह नियुक्तियां एनयूएचएम (UPHC), 15वीं वित्त आयोग शहरी (HWC), पूर्व-यूपीएचएसएसपी (DHS), तथा एनपी-एनसीडी (NPCDCS) कार्यक्रमों के अंतर्गत की जाएंगी।
आवेदन का प्रारूप
पद : मेडिकल आफिसर
पदों की संख्या : 12
शैक्षिक योग्यता : MBBS डिग्री अनिवार्य है।
आयु सीमा : 65 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
वेतन : 80,000 रुपये से 1,00,000 रुपये प्रति माह तय किया गया है।
राष्ट्रीयता : भारतीय होना चाहिए।
साक्षात्कार के समय यह डाक्यूमेंट साथ रखें
आवदेनकर्ता वॉक-इन-इंटरव्यू के समय अपना नवीनतम बायोडाटा, शैक्षिक योग्या के मूल प्रमाण-पत्र, मेडिकल काउंसिल रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र, दो नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, सभी दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियों का एक सेट साथ लाना अनिवार्य है।
अन्य शर्तें व नियम
मेडिकल आफिसर के सभी पद संविदा आधारित हैं, जिन पर तयशुदा वेतन (मानदेय) दिया जाएगा। यह नियुक्ति एक वित्तीय वर्ष के लिए मान्य होगी। आवश्यकता अनुसार इसे बढ़ाया भी जा सकता है। पदों की संख्या कम या अधिक भी की जा सकती है। कागजातों, व्यवहार या काम में कोई कमी पाई जाती है, तो जिला स्वास्थ्य समिति या राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश द्वारा एक माह पहले सूचित कर या एक माह का मानदेय देकर सेवाएं समाप्त भी की जा सकती हैं।
साक्षात्कार की तिथि
मेडिकल आफिसर पदों पर संविदा पर भर्ती के लिए साक्षत्कार आयोजित किए जाएंगे। यह साक्षात्कार 16 जुलाई, 23 जुलाई और 30 जुलाई 2025 को सुबह 11:00 बजे से होंगे।
साक्षात्कार के लिए यहां पहुंचे आवेदक
निर्धारित समय सुबह 11 बजे राजीव भवन, मथुरा में साक्षात्कार होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को किसी तरह का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।