शैलेंद्र सिंह बलिया, बलिया में सी.एच. सिक्योरिटी के संचालक दीपक श्रीवास्तव पर कुछ लोगों ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि इसका संचालक लोगों से नौकरी दिलाने के लिए कितने हजार रुपया सैकड़ों लोगों से लिया है और नौकरी नही दिलाता है,पैसा वापस मांगने पर धमकी भी देता है ,बलिया में विसुनीपुर में प्रताप होटल के पीछे दावा मंडी में इसका ऑफिस है
पैसा मांगने के दर से आजकल ऑफिस बंद रखता है, लोगों का कहना है कि कई सालों से यही धंधा है इस दीपक श्रीवास्तव का , यहा तक की लोग गार्ड की नौकरी पाने के लिए कर्जा लेकर भी दिए हैं और उनको नौकरी नही मिली सिवाए लोलीपॉप के ,दीपक श्रीवास्तव के जाल में जो फंसता है उसका मिलना बड़ी मुस्कील हैं,एक लड़का है नीरज सिंह जो की अपना पैसा दे चुका है नौकरी के लिए लेकिन इसको काम नही मिला लगभग एक साल हो गए ,जब नीरज पैसा मांगने जाता है तो तारीख पे तारीख मिलती है,ऐसे ही धमकियां भी मिलती हैं ,पूरी तरह जाल साज का काम है लोगों को ठगना दीपक का मुख्य व्यवसाय है