रजनीश कुमार मिश्रा ( गाजीपुर) शनिवार देर रात करीब आठ बजे मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत युसूफपुर के फाटक तिराहे पर मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने एक दुकान पर बैठ दाना खा रहे वार्ड नम्बर दो के कोटियू निवासी अंजू कुरैशी पुत्र विस्मिल्लाह कुरैशी को गोलियों से भून दिया । गोली लगते ही युवक गंभीर रूप से घायल.हो गया । जिसे जिला चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया । वहीं युवक अंजू कुरैशी के बगल में मौजूद एक अन्य को भी गोली लगी है जिसे डाक्टरों ने खतरे से बाहर बताया है ।
इस घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई । वहीं पुलिस के आला अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे है । मिल रही जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात करीब आठ बजे वार्ड न दो के कोटिया निवासी अंजू कुरैशी युसूफपुर फाटक तिराहे पर एक दुकान में बैठ दाना खा रहा था । तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने अंजू कुरैशी को गोलियों से भून दिया । गोली की अवाज सून सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए ।
एक अन्य को भी लगी गोली
बदमाशों द्वारा किये गये हमले में युवक के बगल में बैठे एक अन्य को भी गोली लगी है । जिसे डाक्टरों ने खतरे से बाहर बताया है । वही मौके पर सर्किल के चारों थानों की फोर्स के साथ क्राइमब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंच जाचं पड़ताल में जुट गई है । इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया की जल्द ही बदमाशों को पकड़ मामले का खुलासा कर दिया जायेगा । वहीं खबर लिखे जाने तक परिजनों द्वारा तहरीर मुहम्मदाबाद कोतवाली में नहीं दी गई है ।
चेकिंग के नाम पर कोरम पुरा करती है पुलिस
इस घटना के बाद वहां मौजूद आम लोगों ने कहा की अगर पुलिस ठीक ढंग से वाहन चेकिंग करती तो ऐसी घटना नहीं घटती क्यो की बदमाश चेकिंग के वक्त अवश्य पकड़े जाते । वही मुहम्मदाबाद सर्किल के चारों थानों का वहीं हाल है । चेकिंग के नाम पर सिर्फ कोरम पुरा।