the jharokha news

देश दुनिया पंजाब

Amritsar News: कैब ड्राइवर गोलियों से भूना, हालत गंभीर

Amritsar News: Cab driver shot with bullets, condition critical

अमृतसर : बाइक सवार सवार बदमाशों ने कैब ड्राइवर को गोलियों से भूल दिया। गंभीर रूप से जख्मी कैब चालक को पास के ही एक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
कैब चालक पर गोलियां चालाने की यह घटना पंजाब के अमृतसर के पास एरिया रंजीत एवेन्यू के डी ब्लाक में गुरुवार को अलसुबह करीब 8 बजे हुई। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से लोग खौफजदा हैं।

कैब ड्राइवर को गोली मारने की घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस और आला अधिकारी मौका ए वारदात पर पहुंचे कर मामले की जांच शुरू दिए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस को घटनास्थल से कुछ गोली के खोल भी बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक घायल की कैब ड्राइवर की पहचान नीरज कुमार के रूप में हुई है।

यह भी बताया जा रहा है कि कैब ड्राइवर नीजर पर करीब डेढ़ साल पहले भी किसी ने गोलियां चलाकर उसे जान से मारने की कोशिश की थी। इस भी बात सामने निकल कर आ रही है कि करीब 8-9 माह पहले भी उसका किसी के साथ विवाद हुआ था । फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की कड़ियां आपस जोड़ कर मामले की तफतीश कर रही है।

नीजर के परिजनों के अनुसार वह गुरुवार को सुबह करीब 8 बजे किसी काम से जा रहा था कि इसी दौरान रंजीत एवेन्यू में स्थित बेअंत पार्क के पास उसे कुछ लोगों ने घेर लिया और उसे पर गोलियां चला दी। मौके पर तीन से चार गोलियां चलाई गई हैं।
मामले की जांच कर रहे एसीपी वरिंदर खोसा ने कहा कि पुलिस तफतीश में जुटी है। हमलावरों को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कलेक्ट कर रही है।