मुजफ्फरपुर। देवर की हत्या कर उसे घर के दरवाजे पर खंभे से बांध कर जलाने की दिल दहला देने वाली घटना बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आई है। यहां संपत्ति के लिए एक भाभी ने अपने ही देवर की हत्या कर उसका शव खंभे से बांध कर जलाने का प्रयास किया। सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है, जबकि आरोपी भाभी और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला बिहार के जिला मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के पिलखी गजपति गांव की बताई जा रही है। आरोपी भाभी नीतू देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नीतू ने देवर सुधीर दूबे की हत्या की बात कबूल कर ली है। यह पूरा मामला संपत्ति से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि सुधीर दूबे मानसिक रोगी था। वह अपनी संपत्ति बेचना चाह रहा था, जिसका उसकी भाभी नीतू विरोध करती थी। सुधीर की पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है। इसी संपत्ति विवाद सुधीर की भाभी नीतू ने उसकी हत्या कर शव को घर के बगल में खंभे से बांध कर जलाने प्रयास किया।
भाभी ने देवर को खंभे से बांध कर जलाया, बिहार के मुजफ्फरपुर का मामला
संपत्ति के लिए एक भाभी ने अपने ही देवर की हत्या कर उसका शव खंभे से बांध कर जलाने का प्रयास किया
129