Home उत्तर प्रदेश कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ प्राण प्रतिष्ठा समारोह

कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ प्राण प्रतिष्ठा समारोह

by Jharokha
0 comments

रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। गाजीपुर जनपद के बाराचवर गांव में भव्य शिव मंदिर का निर्माण कराया गया है । जहां शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया है। इस दौरान पांच दिनों तक प्राण प्रतिष्ठा का कार्य किया जायेगा। तत्पश्चात पांच दिनों बाद 15 तारीख को भंडारे के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हो जायेगा। प्राण प्रतिष्ठा का कार्य प्रकांड विद्वान निर्भय नारायण पांडेय अपने मुखारविंद से मंत्रों का उच्चारण कर करायेंगे।

पंडित निर्भय नारायण पांडेय ने बताया की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्य सर्व प्रथम कलश यात्रा के साथ शुरू होता है । जो पांच दिनों तक भगवान का मंत्रों द्वारा आवाहन किया जाता है । जिसमें पांच दिनों तक गांव के लोग जजमान के रूप में पुजा स्थल पर विराजमान होते हैं ।

पंडित निर्भय नारायण पांडेय ने बताया की किसी भी अनुष्ठान या यज्ञ से पहले कलश यात्रा निकाली जाती है । कलश यात्रा का अनुष्ठान या यज्ञ से पहले बहुत बड़ा महत्व होता है ‌ । उन्होंने बताया की जिस गांव में अनुष्ठान या यज्ञ होता है अगर वहां से गंगा माता नजदीक है तो कलश यात्रा मां गांगा से जल से शुरू होता है । जिस गांव से मां गांगा बहुत दुर है तो वेदों के अनुसार गांव के नजदीक तालाब से जल लेकर भी कलश यात्रा आयोजन किया जा सकता है । उन्होंने बताया की किसी भी अनुष्ठान या यज्ञ में वरुण देवता का बहुत बड़ा महत्व होता है । इसीलिए कलश यात्रा का आयोजन किया जाता है ।

बहरहाल बाराचवर गांव में भगवान शिव का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित हो चुका है । इस मौके पर गांव के लोग जिसमें, अवध बिहारी मिश्र, नन्द किशोर मिश्र, बृजेश सिंह, आनंद सिंह , शिक्षक रणजीत सिंह, बुल्लू सिंह , सियाराम गुप्ता, राजाराम पांडेय, मुन्ना सिंह उर्फ महेंद्र सिंह, उपेंद्र पांडेय, अश्विनी सिंह, चंद्र भुषण मिश्र, शशिभूषण मिश्र, संजय पांडे, दयानंद कुशवाहा, अजय सिंह, निरज तिवारी, निधि सिंह , पुनम सिंह, निशा सिंह, रेखा सिंह आदि पुरुष व महिला शामिल रहे ।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles