
जमील मलिक,सिराज राईन, लखनऊ: लखीमपुर में इस्थिति बेहद तनावपूर्ण भारी बवाल होने की आशंका, किसानों के सभी संगठन इक्रतित हो रहे है । दूसरी तरफ से खबर आ रही है की सपा मुखिया अखिलेश यादव के आवास पर भारी संख्या में फोर्स,पुलिस और कार्यकर्ताओं में धक्का मुक्की ।
प्रदर्शनकारियों ने लखनऊ गौतमपल्ली थाने के सामने पुलिस जीप को आग के हवाले किया। लखीम पुर की घटना को लेकर सीएम आवास पर मुख्यमंत्री ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई लखीमपुर जांच के दिए आदेश।
घटना में जिन किसानों की मौत हुई है उनको सरकार 45 लाख का मुआवजा देगी योगी सरकार। बहुत दुखद की घटना है, लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में साधना न्यूज चैनल के तहसील रिपोर्टर रमन कश्यप उम्र 35 वर्ष जो अपना कर्तव निभाते हुए शहीद हो गया एक पत्रकार की मौत पर सरकार को 1 करोड़ का तुरंत मुआवजा देना चाहिए रमन कश्यप के परिवार को और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी योगी सरकार को देनी चाहिए।