
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सुल्तानपुर के पास भीषण हादसा
सुल्तानपुर : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रविवार को दोपहर हुए भीषण हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी लोग बिहार के जिला सासाराम के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार निर्माण कार्य में लगे डंपर से टकरा गई। यह हादसा जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र में हुआ है।
मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। बताया जा रहा है कि शव कार में पूरी तरह से चिपक गए थे, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
मिली सूचना के अनुसार बिहार के सासाराम के रहने वाले सलीम के करीब तीन माह के बच्चे की तबियत ठीक नहीं थी। बताया जा रहा है कि परिवार के लोग दिल्ली AIMS लेकर गए थे। जहां डॉक्टरों ने जवाब दे दिया। इसके बाद वे लोग बेटे को लेकर कार से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान उस बच्चे ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसके कुछ देर बाद ही यह हादसा हो गया। इस घटना में कार सवार 3 महिलाओं व दो पुरुषों की मौत मौके पर हुई है।
पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान बच्चे की मां साइना खातून पत्नी गुड्डू, भाई साहिल खान पुत्र गुड्डू, नानी जमीला पत्नी जमाल, मामी रुखसार पत्नी सलीम और ड्राइवर शाहरुख सभी निवासी गांव जानी बाजार, थाना रोहतास, जिला सासाराम के रूप में हुई है।