अमृतसर । पुलिस ने एक ऐसे हथियार तस्कर को पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्र काबू किया जो पाकिस्तान से हथियार मंगवाकर पंजाब के अलग-अलग जिलों में सप्लाई करता था। पकड़े गए तस्कर से अमृतसर देहात की पुलिस ने तीन पिस्टल बरामद किए हैं।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचजान अमृतसर जिले के सीमावर्ती गांव मुहावा घरिंडा के रहने वाले बलबीर सिंह और गांव छिड्डन के रहने वाले हरविंदर सिंह के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में एसएसपी चरनजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग सीमापार पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी करते हैं। उन्होंने बतासा कि इसी सूचना के आधार पर गांव मुहावा के नजदीक नाकाबंदी की गई थी। इसी बीच एक बाइक पर सवार होकर आ रहे युवक को संदेह के आधार पर रोका गया। एसएसपी ने बताया कि जब बाइक सवार युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से दो 9 एमएम, एक प्वाइंट 30 बोर की पिस्टल, दो मोबाइल फोन और 20 हजार रुपये बरमद हुए।
एसएसपी ने बताया कि आरोपित से पूछताछ शुरू की तो पता चला कि वह सरहद के उसपास पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी करता है। तस्करी के इन हथियारों को पंजाब के अलग-अलग जिलों में सप्लाई करता है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
इधर, गुरदासपुर में बीएसएफ ने दो पिस्टल, मैगजीन और गोलियां की बरामद
इसी तरह के एक अन्य मामले में बीएसएफ की 27 बटालियन के जवानों ने गुरदासपुर जिले के कलानौर में सेक्टर बीओपी मेतला के जवानों ने सर्च अभियान के दौरान हथियार बरामद किए है। बीएसएफ के मुताबिक दो पिस्तौल, चार मैगजीन और 10 जिंदा राउंड बरामद हुआ है।
सीमा से हथियारों की बरामदगी कि सूचना मिलते ही बीएसएफ 27 बटालियन के टू आईसी धनंजय चौहान, बीएसएफ के कंपनी कमांडर, जवान और पुलिस थाना डेरा बाबा नानक के अधिकारी भी पहुंचे। इन अधिकारियों ने इसी प्राथमिकी थाना डेरा बाबा नानक में दर्ज करवा दी है। इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।