Home उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh Police recruitment : नंदगंज नोनहरा पुलिस ने साल्वर गैंग Salwar gang caught को पकड़ा, छह लाख नगद और 21 लाख के चेक बरामद, गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं सभी आरोपी

Uttar Pradesh Police recruitment : नंदगंज नोनहरा पुलिस ने साल्वर गैंग Salwar gang caught को पकड़ा, छह लाख नगद और 21 लाख के चेक बरामद, गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं सभी आरोपी

by Jharokha
0 comments
Uttar Pradesh Police recruitment : नंदगंज नोनहरा पुलिस ने साल्वर गैंग Salwar gang caught को पकड़ा, छह लाख नगद और 21 लाख के चेक बरामद, गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं सभी आरोपी

रजनीश कुमार मिश ( गाजीपुर) : शुक्रवार को स्वाट टीम / सर्विलांस व नंदगंज नोनहरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सालवर गैंग के आठ सदस्यों को पकड़ा है । इन लोगों के पास से 6 लाख रुपये 21 लाख रुपये का चेक भी बरामद हुआ है । पकड़े गये अभियुक्तों के उपर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया ।

इस संबंध गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया की 17 व 18 को होने वाले पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराकर नकल कराने वाले आठ लोगों को स्वाट / सर्विलांस व नंदगंज पुलिस के साथ नोनहरा पुलिस पकड़ा है । पुलिस अधिक्षक ने बताया की इनके पास इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस , भारी मात्रा में दस्तावेज , मोबाईल समेत 6 लाख रुपये नगद व 21 लाख का चेक बरामद हुआ है । उन्होंने बताया की मुखबिर द्वारा सूचना मिली की नोनहरा थाने क्षेत्र के मिरदापुर में कुछ लोग पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक कर नकल कराने की योजना बना रहे है । सूचना मिलते ही एस ओजी प्रभारी रामाश्रय राय अपने टीम के साथ सक्रिय होते हुए सर्विलांस टीम को भी सक्रिय कर दिया । तो वही नंदगंज व नोनहरा पुलिस भी इन लोगों को पकड़ने के लिए संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताए गये जगह पर पहुंच इन लोगों को गिरफ्तार कर के इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया ।

आरोपित चलाते हैं संगठित गिरोह

पुलिस अधीक्षक ओमबीर सिंह ने बताया की पुछताछ के दौरान गैंग के सदस्यों ने बताया की हम लोगों का एक संगठित गिरोह है । जिसमें वाराणसी के डीएलडब्ल्यू निवासी किशन मिश्रा व सुनील मिश्रा भी शामिल है । आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया की हम लोग हर प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षा से पहले सेंटरों पर पहुंच । अन्य श्रोंतो के माध्यम से पेपर प्रश्नपत्रों के अलग अलग सेटों को मोबाइल के माध्यम से प्राप्त कर के पेपर से दो घंटे पहले सेट किये हुए लोगों को व्हाट्सएप द्वारा भेज दिया जाता था ।

7 से 8 लाख रुपये लेते हैं प्रति अभ्यर्थी

आरोपियों ने बताया की सेट किये हुए युवकों द्वारा सात से आठ लाख रुपये वसूल कर आपस में बांट लिया जाता था । आरोपियों ने पुछताछ के दौरान बताया की जो परीक्षार्थी रुपये पहले नहीं दे पाते थे । उनसे एक लाख रुपये के साथ अंकपत्र व ब्लेक चेक पहले ले लिया जाता था । पुरा पैसा देने के उपरांत अंकपत्र व ब्लेक चेक वापस कर दिया जाता था । पुलिस अधीक्षक ने बताया की जो लोग पकड़े गये है ।

गाजीपुर Ghazipur जिले के रहने वाले हैं सभी आरोपी

पिंटू यादव निवासी खिदिराबाद थाना कोतवाली गाजीपुर ,सोनू यादव पुत्र अमेरिका यादव खिदिराबाद थाना कोतवाली गाजीपुर , रामकरण यादव पुत्र रामसुरत यादव थाना थाना नोनहरा कन्थवरा , रामाकांत यादव पुत्र सुरेश सिंह यादव सहबाजकुली थाना नोनहरा, कपिलदेव यादव पुत्र जगदीश यादव पीथापुर थाना जंगीपुर, अभिमन्यु यादव पुत्र दुखंती सिंह यादव लोकवापुर थाना कोतवाली गाजीपुर, इंद्रजीत यादव पुत्र रामबचन यादव गुरु सेवक नगर थाना जंगीपुर, अमित यादव पुत्र इंद्रजीत यादव नगवां नवपुरा थाना नोनहरा के युवक शामिल है ।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles