Vande Bharat Sleeper Train : अगर सबकुछ ठीक रहा तो इसी महीने देश की पहली वंदेभारत ट्रेन गुवाहाटी से कोलकाता के बीच चल सकती है। यह देश की पहली वंदेभारत स्लीपर क्लास ट्रेन होगी। जिसकी स्पीड 180 किमी. प्रति घंटे बताई जा रहा है। नववर्ष पर यह खुशखबरी रेल मंत्री अश्वीनी वैष्णव ने दी है।
एक जनवरी 2026 को इसकी घोषणा करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि देश की पहली वंदेभारत स्लीपर क्लास ट्रेन गुवहाटी से कोलकाता के बीच चलेगी। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन काफी हाईटेक होगी और यात्रियों की सभी सुविधाओं का इसमें खयाल रखा गया है। इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे हो पूर्णत: एसी है। उम्मीद है कि 17 या 18 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वेदेभारत स्लीपर क्लास ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि इस ट्रेन को 1,000 किलोमीटर से अधिक लंबी दूरी को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है। संभावना जताई जा रही है कि इस वर्ष के अंत तक 12 वंदेभारत स्लीपर क्लसा ट्रेन तैयार हो जाएंगी। रेल मंत्री के मुताबिक हाली ही में स्वदेशी तकनीक से बनी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का अंतिम हाई-स्पीड ट्रायल सफल रहा है। रेलमंत्री के मुताबिक यह ट्रायल कोटा-नागदा सेक्शन पर हुआ, जहां ट्रेन ने 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल की।
कुल 16 कोच होंगे वंदेभारत स्लीपर में
जानकारी के अनुसार वंदेभारत स्लीपर में कुल 16 कोच होंगे। इसमें 11 थर्ड एसी, 4 सेकंड एसी और 1 फर्स्ट एसी कोच हैं। अगर यात्रियों की बात करें तो इस ट्रेन में 823 यात्री एक साथ सफर कर सकेंगे। यह भारत की सेमी हाई-स्पीड ट्रेन है। इस ट्रेन की गति 180 किमी प्रति घंटा है।
क्या होगी सुविधा
अगर यात्रियों की सुविधा के लेहाज से बात करें तो इसमें मुलायम और आरामदायक सीट। कोचों के बीच आटोमैटिक दरवाजे और वेस्टीब्यूल, बेहतर सस्पेंशन और कम आवाज की सुविधा दी गई है, जिससे सफर ज्यादा सुखद और आरामदायक होगा। अगर सुरक्षा की बात करें तो इसमें कवच सुरक्षा प्रणाली और इमरजेंसी टाक-बैक सिस्टम लगा हुआ है। लोको पायलट के लिए आधुनिक कंट्रोल और सेफ्टी सिस्टम वाला एडवांस ड्राइवर केबिन और ट्रेन का आकर्षक बाहरी और अंदरुनी लुक दिया गया है।
खानपान में क्षेत्रियता ता रखा गया है यान
अगर यात्रियों के खान-पान की बात करते तो इसमें क्षेत्रीयता का खासत ध्यान रखा गया है। गुवाहाटी से चलने वाली वंदेभारत में असमी और कोलकाता से चलने वाली ट्रेन बंगाली भोजन की व्यवस्था रहेगी।
2,300 से 3,600 रुपये रखा गया है किराया
यदि वंदेभार स्लीपर ट्रेन के किराया की बात करें तो सुविधा के अनुसार इसका किराया भी ठीठाक रखा गया है। इसमें गुवाहाटी–कोलकाता: थर्ड एसी: 2,300, सेकंड एसी 3,000 और फर्स्ट एसी का किराया 3,600 रुपये प्रति यात्री रखा गया है।
Vande Bharat Sleeper Train: गुवाहाटी से कोलकाता तक चलेगी देश की पहली स्लीपर क्लास वंदेभारत ट्रेन, 17 या 18 को पीएम नरेंद्र मोदी दिखा सकते हैं झंडी
30
previous post