the jharokha news

अंग्रेजों की तरह शासन कर रही है मोदी सरकार : विनोद तिवारी


लुधियाना। सेंटर ऑफ ट्रेड यूनियन, यूनिट लुधियाना के उप-दफ्तर-शेरपुर रंजीत शेरपुर में कॉमरेड विनोद कुमार तिवारी अपने साथियो के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार,व खट्टर सरकार द्वारा किसान के हक को लेकर काला कानून को लेकर पूरी तरह से अंग्रेज सरकार की तरह शासन करना चाह रही है।

  पंजाब में हिली कांग्रेस, पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैले सिंह के इंद्रजीत सिंह भाजपा में शामिल

जो कि देश में ऐसी राजनीति करना नामुमकिन है। मोदी सरकार व, खट्टर सरकार को काला कानून मजबूर होकर वापस लेना पड़ेगा।और अपनी आदत से बाज नहीं आते है तो किसानो के साथ पूरी तरह से सेंटर ऑफ ट्रेड यूनियन(सीटू) अपने साथियों के साथ लाल झंडा की ताकत दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

  पॉश इलाके में चल रहा था सेक्‍स रैकेट, दो महिलाओं सहित चार काबू

पूरी तरह से जी०टी०रोड़ व रेलवे को जाम कर रोष प्रदर्शन कर विरोध कर काला कानून वापस लेने के लिए मोदी सरकार, व खट्टर सरकार को मजबूर कर देगा।
बैठक में आज सेंटर ऑफ ट्रेड यूनियन के कॉमरेड विनोद कुमार तिवारी,बाबा अलाउदीन अंसारी,जै प्रकाश नारायन, विकास कुमार,भागीरथी,राजू,काशीनाथ,जगदीश चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।








Read Previous

द झरोखा न्यूज: गुरुद्वारा श्री गोइंदवाल साहिब, यहां पड़े थे श्री गुरु अमरदास जी के चरण

Read Next

लुधियाना के थाना फोकल प्वाइंट पुलिस ने सुनी जन समस्या, 50 केसों का किया निपटारा

Leave a Reply

Your email address will not be published.