the jharokha news

अबैध शराब के साथ अभियुक्त को करीमुद्दीनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

रजनीश कुमार मिश्र (बाराचवर) करीमुद्दीनपुर पुलिस ने अबैध शराब के साथ रजौली राजभर बस्ती से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष रामनेवाश ने बताया की रजौली राजभर बस्ती के पास महुआ शराब बनाते हुए पकड़ा गया है।पुलिस ने बताया की उसके पास से बीस बीस लीटर के तीन गैलन से कुल 60 लीटर अबैध शराब बरामद हुआ है।वहीं 100 लीटर लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है।

  Ghazipur news: गाजीपुर एलकेम कंपनी के सेल्स रिप्रेजेंटेटिव संजय कुमार के द्वारा भयंकर घोटाला कंपनी के इनपुट एवं स्टेट जी को खंगाला

पुलिस ने बताया की अभियुक्त के पास से 8 किलो महुआ,2 किलो युरिया,एक भदेला एक भगौना 100 पलास्टिक की थैली व अन्य शराब बनाने का उपकरण बरामद हुआ है।पुलिस ने बताया की पकड़े गये अभियुक्त की पहचान सुनील मुसहर पुत्र रघुनाथ मुसहर ग्रांम भिटी पानी टंकी के पास जनपद मऊ का निवासी है। पुलिस ने बताया की सुनील अपने चचिया ससुर के पास रहता है। पुलिस ने बताया की पुछताछ में सुनील ने बताया की युरिया मिलाकर तेज नशीला शराब बनाकर पंचायत चुनाव में बेचने की योजना थी ।








Read Previous

मां दुर्गा को चढ़ाएं गुड़हल का फूल, प्रसन्न होंगी शैलपुत्री

Read Next

विद्युत विभाग का ऐसा कारनामा जानेंगे तो हो जायेंगे दंग

Leave a Reply

Your email address will not be published.