
रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर।सोमवार को बरेसर थाने में हर साल की भांति इस साल भी कृष्ण जन्माष्टमी कोरोना नियमों का पालन करते हुए धूमधाम के साथ मनाया गया ।इस शुभ अवसर पर थाना परिसर में बने मंदिर व संपूर्ण थाने परिसर का खूबसूरती के साथ सजावट किया गया था।वही थाने परिसर में बने मंदिर पर भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया था।
जीसका श्रोताओं ने जमकर लुफ्त उठाया।इस अवसर पर थानाध्यक्ष शशि चंद्र चौधरी ने बताया की हर साल की भांति इस साल भी जन्माष्टमी का आयोजन किया गया था।जिसमे कोरोना के सारे नियमों का पालन किया गया। इस अवसर पर थाने परिसर की व्यवस्था ऐसी की कोरोना प्रोटोकॉल के तहत यहां आये सारे अथितियों से दुरी बनाये रखने के लिए आग्रह भी किया जा रहा था।जगह जगह सैनिटाइजर भी रखे गये थे।जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया था।इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख बाराचवर ब्रजेंद्र सिंह, शिवशंकर सिंह, बृजेश सिंह, जिलापंचायत सदस्य राजकुमार सिंह,क्षेत्र के सभी ग्रांम प्रधानों समेत सभी उपनिरीक्षक व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।