the jharokha news

आखिर कब तक मिलेगा रामगढ़ समुदायिक शौचालय को नया जीवन

गाजीपुर – कासिमाबाद विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा रामगढ़ के अंबेडकर पार्क फील्ड में विगत एक वर्ष से समुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य सचिव राम दयाल शर्मा व प्रधान के देखरेख में हो रहा है परंतु विसंगति यह है कि लगभग डेढ़ , दो साल, पूर्ण होने के पश्चात भी ना तो शौचालय का कार्य संपन्न हुआ है और ना ही नया जामा मिल पाया है ।

रामगढ़ ग्राम वासियों से बात करने पर पता चला कि जब हम सभी ग्राम वासी सचिव राम दयाल शर्मा के मोबाइल पर फोन करते हैं तो वह टालमटोल करते हुए बातों को आज कल कर देते हैं या तो उनका मोबाइल अधिकतर बंद ही होता है । वही ग्राम सभा रामगढ़ के निवासी संगम कुमार से बात करने पर पता चला कि सामुदायिक शौचालय का जो निर्माण कार्य हुआ है वह बिल्कुल घटिया क्वालिटी के बालू ईट से निर्माण कराया गया और जो क्वालिटी और क्वांटिटी शासनादेश के अंतर्गत निर्देश मिलता है उसके अंतर्गत भी नहीं कराया गया है ।

  गाजीपुर में आज होगा, चार सौ लोगों का टिकाकरण

वहीं रामगढ़ गांव के निवासी अवधेश राम का कहना है कि बरसात के दिन में हम सभी ग्रामवासी रोड तथा नहर किनारे शौच करते हैं जिससे हम सभी ग्राम वासियों को डर बना रहता है कि हम सभी को सांप काट न ले जिससे अनहोनी का डर बना रहता है अगर कभी रात को कभी किसी कि तबीयत खराब हो जाने पर हम सभी इसी शहर पर शौच करने आते हैं अगर शौचालय का निर्माण पूर्ण होता तो हम सभी को बरसात तथा अन्य सभी दिनों में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है और हम सभी ग्राम वासी सुरक्षित रहते ।

  Ghazipur News : आर एस कान्वेंट स्कूल बाराचवर मे शान से फहरा तिरंगा

आखिरी शौचालय कब तक बनेगा क्योंकि बरसात के मौसम में कुछ अनहोनी हो जाएगी तो इसका जिम्मेदार कौन होगा सचिव रामदयाल शर्मा से इस संबंध में बात करने पर आजकल करते हुए बातें बदल कर फोन रख देते हैं अगर कोई अनहोनी होता है तो इसके जिम्मेदार सचिव राम दयाल शर्मा व ग्राम प्रधान होंगे इस मौके पर निरज, विशाल, संजू आदि सभी ग्रामवासी मौजूद रहै तथा समुदायिक शौचालय निर्माण करवाने की मांग किया ‌








Read Previous

कृष्‍ण के दिवाने हिंदू और मुस्‍लमान, janmashtami special

Read Next

बच्चियों व महिलाओं के लिए दहशतपूर्ण माहौल कल भी, आज भी

Leave a Reply

Your email address will not be published.