लखनऊ । उत्तर प्रदेश की नवनिर्वाचित पंचायतों को सरकार ने 1441.60 करोड़ रुपये जारी किए हैं। अनुदान राशि की यह पहली किस्त है, जिसे केंद्रीय वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने उपलब्ध करवाई है।
इस संबंध में पंचायतीराज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने यह राशि निदेशक पंचायती राज को ग्राम पंचायतों, जिला पंचायतों और क्षेत्र पंचायतों में नियमानुसार वितरित करने के लिए उपलब्ध करावा दी है।
उन्होंने बताया कि धनराशि आवंटन का 15-15 फीसद जिला और क्षेत्र पंचायतों को जबकि, 70 फीसद ग्राम पंचायतों को जारी किया गया है। इस अनुदान राशि का प्रयोग ग्राम पंचायतों की ओर से वस्तुओं के अतिरिक्त कोरोना महामारी से लड़ने के लिए काम में आएगा। बताया जा रहा है कि अनुदान की पहली किश्त राज्यों को जून में जारी की जानी थी। लेकिन कोरोना काल में उत्पन्न परिस्थितियों और पंचायती राज्य मंत्रालय की अनुशंसाओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने यह शारी जारी की है।