the jharokha news

देश दुनिया

आकाश की ताकत देख कांपे दुश्मन देश, परीक्षण में हुआ पास

दिल्ली । आकाश मिसाइल के नएसंस्करण का सोमवार को डीआरडीओ ने ओडिशा स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र से इसका सफलता पूर्वक परीक्षण किया। इस मिसाइल का नाम आकाश-एनजी यानी नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल दिया गया है। यह मिसाइल खासतौर से भारतीय वायुसेना के लिए बनाया गया है। यह मिसालई सतह से हवा में मार करने सक्षम है। इससे भारतीय वायु सेना और मजबूत होगी। इसे भारतीय सीमाओं पर तनाव व बढ़ते खतरों को देखते हुए बनाया गया

डीआरडीओ के अधिकारियों ने बताया कि नई आकाश मिसाइल लक्ष्य को भेदने में अचूक रही। परीक्षण के दौरान यह सारी कसौटियों पर खरी उतरी। उपरााष्ट्रपित एम वैंकेया नायडुने मिसाइल तकनीक के मामले में भारत के आत्म-निर्भरता के करीब ले जाने के लिए डीआर डीओ केवैज्ञानिकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि उन्हें यह जानकर बहुत खुशी हुई कि डीआरडीओ के मिसाइल विभाग के वैज्ञानिक अपनी विरासत को बरकरार रखे हुए हैं।







Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *