the jharokha news

एनआरआई के बेटे की हत्‍या, फ्रांस में रहता है पिता

जालंधर (पंजाब) : यहां कि 17 किशोर की हत्‍या कर दी गई। बताया जा रहा है कि किशोर 11वीं कक्षा का छात्र था। और इसके पिता एनआरआई है जो फ्रांस में रहते हैं। हत्‍या की यह वारदात जालंधर के कैंट क्षेत्र में लालकुर्ती इलाके की बातई जा रही है। फिलहाल हत्‍यारों और हत्‍या के कारणों का पता नहीं चल सका है। मृतक की पहचान अरमान के रूप में और । पुलिस के मुताबिक अरमार के सिर पर गहरे जख्‍म के निशान हैं।

  नाबालिग से दुष्कर्म के बाद किया ऐसा काम कांप उठेगी

इस संबंध में एसपी मेजर सिंह ने बताया कि अरमार के पिता देवेंद्र कुमार फ्रांस में रहते हैं। जबकि, यहां उनका बेटा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रहता है। थाना कैंट पुलिस को दी शिकायत मृतक अरामन की चाजी ने बताया कि वह सोमवार को बाजार गई थी। जब वह वापस आई तो अरमान का दोस्त सौरव आया जिसे उसने अरमान के कमरे तक भेज दिया। लेकिन जब सौरव अरमान के कमरे में पहुंचा तो वह चिल्‍ला पड़ा। भाग कर जब हम लोग कमरे में पहुंचे तो देखा कि रक्‍तरंजित अरमान पड़ा था।

  टुकड़ों टुकड़ों में बाजरे के खेत में मिली किशोरी की लाश,  परिजनों ने जताई दुष्कर्म की आशंका

मृतक की चाची ने बताया कि उन्‍होंने शोर मचा कर पड़ोसियों को बलाया। और इसकी सूचना कैंट पुलिस को दी। एसपी ने कहा कि हत्‍या के कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 








Read Previous

नेपाल में बनेगा ‘अयोध्‍या धाम’ जमीन आवंटित

Read Next

जब किसी की हत्या जैसा संगीन केस ट्रेस नहीं होता तो मुझे अपने आप पर बहुत गुस्सा आता है

Leave a Reply

Your email address will not be published.