the jharokha news

कांग्रेस नेता और पूर्व राज्‍यपाल का बेटा हिरासत, आत्‍मदाह के लिए महिला को उकसाने का आरोप

लखनऊ – उत्‍तर प्रदेश की राजधानी में भाजपा कार्यालय के सामने महिला को आत्‍मदाह के लिए उकसाने के आरोप में कांग्रेस नेता और पूर्व राज्‍यपाल सुखदेव के बेटे को हजरतगंज पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। कहा जा रहा है कि महिला के आत्‍मदाह करने समय आरोपी की लोकेशन विधानसभा के आसपास मिली है।

  पुलिस और बदमाशों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत, कई राउंड फायरिंग के बाद गोली लगने से चार बदमाश घायल

उल्‍लेखनीय है कि मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय के सामने एक महिला ने आत्‍मदाह करने का प्रायास किया, जिसे वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने बचा लिया था। फिर भी महिला करीब 70 प्रतिशत झुलस गई थी।

बताया जा रहा है कि हजरतगंज पुलिस ने महाराजगंज पुलिस की सूचना पर हिरासत में लिया है।
ज्ञात हो कि सोमवार को अंजली तिवारी उर्फ आयशा ने खुद को जलाकर खुदकशी का प्रायास किया था। अंजली को वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। उल्‍लेखनीय है कि पहले पति अखिलेश तिवारी से तलाक के बाद अंजली ने धर्म परिवर्तन कर आसिफ से शादी की थी। लेकिन, शादी के करीब तीन साल बाद भी आसिफ के घरवाले अंजली को साथ रखने को तैयार नहीं थे।








Read Previous

अनोखा है गाजीपुर के पाली गांव का यह मंदिर, अंग्रेजों से जुड़ा है इतिहास

Read Next

बिहार में बड़ा उलटफेर, एक दिग्‍गज नेता की बेटी कांग्रेस में शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published.