झांसी। घर का दरवाजा खुलवा कर अंदर घुसे दबंग ने तलवार से दंपति की काट कर हत्या कर दी। डबल मर्डर की यह घटना उत्तर प्रदेश के झांसी जिले की बताई जा रही है। बताया जा रहा है दंपति की हत्या करने वाला अरोपी व्यक्ति दोनों की हत्या करने के बाद शव के पास बैठ गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को काबू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
मृतकों की पहचान पुष्पेंद्र और उसकी पत्नी संगीता के रूप में हुई है, जबिक आरोपी का नाम शांति प्रसाद बताया जा रहा है। दोनो ही एक ही गांव कटोरा थाना फतेहपुर के रहने वाले हैं। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह तलाशी जा रही है। फिलहाल आरोपी शांति प्रसाद को काबू कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।