अमृतसर (बयूरो) : किसान वर्ग द्वारा 24 सितंबर से 26 सितंबर तक ट्रेनें रोकने का ऐलान किया गया था। वही किसानों के इस एलान पर फिरोज़पुर रेलवे मंडल के डीआरएम राजेश अग्रवाल ने एक बैठक कर आज चलने वाली ट्रेनों को फिलहाल स्थगित कर दिया है।
मीडिया को जारी सूचना में मंडल रेल प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने बताया कि पंजाब के किसानों द्वारा 24 सितम्बर से 26 सितम्बर के बीच ट्रेन रोकने का ऐलान किया है | इस सम्बन्ध में, आज मंडल कार्यालय फिरोजपुर में एक बैठक आयोजित की गयी जिसमें फिरोजपुर के डिप्टी कमिश्नर श्री गुरपाल सिंह चहल, भूपिंदर सिंह एसएसपी ,अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सुखविंदर सिंह, आरपीएफ़ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री आशीष कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे | इस बैठक में रेल एवं यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया कि फिरोजपुर मंडल से चलने वाली सभी स्पेशल यात्री रेलगाड़ियों का संचालन कल 24 सितम्बर की सुबह 6 बजे से रद्द कर दिया गया है | मालगाड़ियों का संचालन, स्थिति के अनुसार किया जायेगा |
डीआरएम के अनुसार फिरोजपुर मंडल द्वारा वर्तमान में यात्रियों की सुविधा के लिए 14 जोड़ी स्पेशल यात्री गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है | सभी रद्द की गई ट्रेनों में