नई दिल्ली : केंद्री मंत्री रामविलास पासवान को अभी अभी दिल्ली के फोर्स्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पासवना को दिल की भी बीमारी है।
हाजीपुर से सांसद हैं पासवान
बिहार के लोक जन शक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में उपभोक्ता मामलों और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के केंद्रीय मंत्री भी हैं। पासवान सोलहवीं लोकसभा में बिहार के हाजीपुर लोक सभा क्षेत्र का जनप्रतिनिधित्व करते हैं।
सुबह सांस लेने हो रही थी तकलीफ
रिपोर्ट के मुताबिक रामविलास पासवान को सुबह से सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी। इसके बाद उन्हें बिना किसी देर के लिए फोर्टिस में दाखिल करवाया। वहां उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।