बलिया : क्रयाकेंद्र नूरपुर बलिया के केंद्र अधिकारी रविन्द्र मौर्या का बेतूका बयान सामने आया केंद्र परभारी के पास जब एक किसान अपनी गेहूं बेचने के लिए अपना टोकन नंबर लेकर गया तो केंद्र परभारी ने उनका गेहूं लेने से मना कर दिया ये कह कर की आपने टोकन लेने से पहले किससे पूछा था ,आपने मेरे से क्यों नही पूछ के टोकन लिया ,जब तक मैं न काहू टोकन नंबर नही निकालना है, ले जाइए मैं आपका पेपर नही जमा करूंगा ,तब किसान ने पूछा की क्या सरकार का जो नियम है वो नही चलेगा आपका नियम चलेगा की सरकार का नियम चलेगा ,बहुत कहा सुनी के बाद भी केंद्र अधिकारी ने गेहूं समय से लेने से इंकार कर दिया |
किसानों में बहुत क्रोध है इस अधिकारी के रवोईया से,तो क्या सरकार का जो नियम है वो नही चलेगा ,अब किसान इस कोरोना समय में कहा कहा और किस किस से पूछ के अपनी टोकन निकलेंगे , इस तरह के कर्मचारी ही सरकारी बेवस्था को बर्बाद करके सरकार को बदनाम करते हैं,जबकि सरकार के नियम के अनुसार किसान घर बैठे अपना टोकन निकाल सकते हैं और अपने नजदीकी कार्यकेंद्र पे अपने डेट के अनुसार उसी दिन अपना गेहूं लेके बेच सकते हैं