the jharokha news

घर के बैठाका से ही,मोटरसाइकिल ले उड़े चोर


रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर।समय के साथ साथ बदमाशों में भी बदलाव आ रहा है। पहले बदमाश लोगों को तमंचे के दम पर मोटरसाइकिल लूटा करते थे।लेकिन अब तो घर से ही बदमाश मोटरसाइकिल ले फुर हो जा रहे है और घर वालों को भनक भी नहीं लगती, जी हां ये मामला जमानियां थाने क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव का है। सूचना के मुताबिक शुक्रवार को संदीप गुप्ता के घर बरामदे से लुटेरे मोटरसाइकिल ले कर फरार हो गये।इस घटना की सुचना संदीप ने पुलिस को दी सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन में जूट गई।

  खेत में मिला दबा खजाना, पुलिस को करनी पड़ी मुनादी

वाहन स्वामी संदीप गुप्ता ने बताया की सुबह दरौली बजार से वापस आने के बाद मोटरसाइकिल को बैठाका में खड़ी कर घर चला गया।संदीप ने बताया की करीब 12:30 बजे के आस पास बाजार जाने के लिए बैठाका में मोटरसाइकिल लेने पहुंचा तो मौके से मोटरसाइकिल गायब थी।संदीप ने बताया की मोटरसाइकिल को बहुत ढुंढा लेकिन कामयाबी नहीं मिली।

  Ghazipur News: आर एस कान्वेंट स्कूल बाराचवर मे वार्षिक खेल कुद प्रतियोगिता सम्पन्न

संदीप ने इस घटना की सूचना कोतवाली में दी इस संबंध में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया की मोटरसाइकिल गायब होने की सूचना मिली है।हल्का के उपनिरीक्षक संतोष कुमार मामले की जांच कर रहें है।जल्द ही मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया जायेगा।








Read Previous

आज अचानक मुझसे मेरे बेटे ने पूछा

Read Next

नंदगंज पुलिस ने चोरों को पकड़ किया बड़ा खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published.