the jharokha news

उत्तर प्रदेश

घर के बैठाका से ही,मोटरसाइकिल ले उड़े चोर

रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर।समय के साथ साथ बदमाशों में भी बदलाव आ रहा है। पहले बदमाश लोगों को तमंचे के दम पर मोटरसाइकिल लूटा करते थे।लेकिन अब तो घर से ही बदमाश मोटरसाइकिल ले फुर हो जा रहे है और घर वालों को भनक भी नहीं लगती, जी हां ये मामला जमानियां थाने क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव का है। सूचना के मुताबिक शुक्रवार को संदीप गुप्ता के घर बरामदे से लुटेरे मोटरसाइकिल ले कर फरार हो गये।इस घटना की सुचना संदीप ने पुलिस को दी सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन में जूट गई।

वाहन स्वामी संदीप गुप्ता ने बताया की सुबह दरौली बजार से वापस आने के बाद मोटरसाइकिल को बैठाका में खड़ी कर घर चला गया।संदीप ने बताया की करीब 12:30 बजे के आस पास बाजार जाने के लिए बैठाका में मोटरसाइकिल लेने पहुंचा तो मौके से मोटरसाइकिल गायब थी।संदीप ने बताया की मोटरसाइकिल को बहुत ढुंढा लेकिन कामयाबी नहीं मिली।

संदीप ने इस घटना की सूचना कोतवाली में दी इस संबंध में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया की मोटरसाइकिल गायब होने की सूचना मिली है।हल्का के उपनिरीक्षक संतोष कुमार मामले की जांच कर रहें है।जल्द ही मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया जायेगा।







Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *