the jharokha news

UP में NIA की आठ जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी, BHU की दो छात्राओं से आठ घंटे की पूछताछ, नक्सली साहित्य बरामद

NIA raids eight districts in UP, interrogate two girl students of BHU for eight hours, naxalite literature recovered

NIA raids eight districts in UP, interrogate two girl students of BHU for eight hours, naxalite literature recovered

UP के आठ जिलों में NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी ) की टीम ने मंगलवार को तड़के तीन बजे ताबाड़तोड़ छापेमारी की है। NIA ने यह कार्रवाई प्रदेश के आजमगढ़ और वाराणसी सहित अन्य जिलों में की है। इससे कुछ दिन पहले NIA ने बलिया में भी छापेमारी की थी। बताया जा रहा है कि एनआईए ने की यह छापेमारी प्रतिबंधित आतंकी संगठन को पुनर्जीवित करने के लिए सीपीआई (माओवादी) के नेताओं व कैडरों के खिलाफ की गई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एनआईए के मुताबिक छापेमारी के दौरान नक्सली साहित्य, किताबें, मोबाइल सिम कार्ड, पर्चे, पॉकेट डायरी सहिन्य अन्य आपत्तिजनक कागजातों के अलावा पेन ड्राइव, कॉम्पैक्ट डिस्क मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि जब्त किए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एनआईए की टीम ने मंगलवार को बीएचयू की दो छात्राओं आकांक्षा आजाद और सिद्धि से आठ घंटे तक पूछताछ की। ये दोनों छात्राएं भगत सिंह छात्र मोर्चा से जुड़ी हैं। बताया जा रहा है कि बीएचयू से जुड़ी सामाजिक विज्ञान संकाय की इन दोनों छात्राओं के कमरे से एक मोबाइल, दो लैपटॉप, पत्रिकाएं और कागजात जब्त किए गए हैं।







Read Previous

क्यों दी जाती है नारायण बलि

Read Next

Ghazipur News: मरदह में बड़ा हादसा, दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में भाई की मौत, बहन की हालत गंभीर