the jharokha news

जब बीच सड़क पर भिड़े प्रेमी-प्रेमिका

लखऊ : बीच सड़क पर प्रेमी-प्रमिका के बीच मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो कानपुर जिले के घाटमपुर के भीतर गांव की बताई जा रही है। वीडियो में दिख रही तस्‍वीर के मुाताबिक भीतर गांव चौक पर लोगों का मजमा लगा हुआ और एक युवक और चुवती आपस में हाथापाई कर रहे हैं।

  Jaunpur News : बरातियों से भरी जीप कंटेनर से टकराई, एक की मौत, 18 लोग गंभीर घायल

लोगों के अनुसार युवक अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। तभी किसी बात को लेकर दोनो उलझ गए। इस संबंध में प्रेमी युवक ने बताया कि उसे अपनी प्रेमिका पर संदेह कि वह बेवफाई कर रही है। यही जानने के लिए उसने अपनी प्रेमिका से सवाल किया तो वह उसपर भड़क गई।

  सपा सांसद आजम को 15 दिन का नोटिस, कब्जा हटाओ नहीं तो गिरा दिया जाएगा हमसफर रिजार्ट

युवक ने बताया कि जब उसने गिफ्ट में दिए मोबाइल फोन प्रेमिका से लौटाने को कहा तो उसने उसका कॉलर पकड़कर हाथापाई शुरू कर दी। इस बीच जुटी भीड़ में से किसी ने इस घटना की वीडियो बना कर वायरल कर दी। क्षेत्र में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।








Read Previous

पुलिस के राडार पर मुख्‍तार के मददगार

Read Next

वाराणसी में पूर्व प्रधान के बेटे की हत्‍या, हत्‍यारों ने शव को पेड़ से टांग पहनाए महिलाओं कपड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published.