रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। गहमर थाना क्षेत्र के हरिकेशपुर मोड़ के पास ट्रक व टेंपो में हुई भिड़ंत में करीब आठ लोगों को गंभीर चोटें लगी है। सभी घायलों को जिलाचिकित्सालय भेज दिया गया है। सूचना के मुताबिक शनिवार को दिलदारनगर से सवारियों से भरा टेंपो देवल जा रही थी।इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो को सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। इस हादसें में ओमप्रकाश,रामदेव,फूलमती,साधु,करिश्मा, नसीम खां,पदमावती घायल हो गये।और चारों तरफ चीखपुकार मच गई।
चीखपुकार सुन आस पास के लोग इस हादसे की सुचना दिलदारनगर पुलिस को दी सूचना मिलते ही दिलदारनगर की पुलिस तुरंत ही घटना स्थल पहुंच इस हादसे की सुचना एम्बुलेंस को दी व सभी घायलों को इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया। तो वही भाग रहें ट्रक चालक को पकड़ पुलिस दिलदारनगर थाने लेकर चली आई।जहां पुछताछ के बाद संबंधित धाराओं में चलान कर दिया गया।