the jharokha news

ट्रेड यूनियनें चक्‍का जाम कर सरकार का करेंगी मुखालफत


लुधियाना। सेंटर ऑफ ट्रेड यूनियन के कॉमरेड विनोद कुमार तिवारी ने शेरपुर रंजीत नगर के मुख्य दफ्तर में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये बैठक कर सभी लोगो को जानकारी,व जागरूक करते हुए।उन्होंने ने बताया कि आज पूरे देश में अंग्रेज सरकार, व ब्रिटिश सरकार के शासन तो चल नहीं पाया।तो मोदी सरकार की नीति कैसे चल पायेगी।

उन्‍होंने कहा कि पूरे देश में किसान, मजदूर, के कानून व्यवस्था बनाया गया था कि किसी तरह का किसान,व मजदूर को परेशानी होती हैं तो उसका हल लेबर डिपार्टमेंट करेगा।मोदी सरकार ने अपना हुकुमत चलाने के लिए किसान,व मजदूर के कानून को काला कानून व्यवस्था कर।किसान ,मजदूर,का हक छीन लिया।इसी को लेकर 26 नवंबर को सेंटर ऑफ ट्रेड यूनियन (citu)ने पूरे देश में ,व खास तौर पर पंजाब में चक्का जाम कर मोदी सरकार का विरोध करेगा।प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर भी सरकारी मुलाजिम,व निजी मुलाजिम अपने ट्रेड यूनियन को लेकर 26 नवंबर को पूरे देश में चक्का जाम कर डट कर विरोध करेगा।
इस मौके पर सेंटर ऑफ ट्रेड यूनियन के कॉमरेड विनोद कुमार तिवारी,बाबा अलाउदिन अंसारी,विकास कुमार,डॉ०आकाश कुमार,डॉ०कुलदीप विंदेश्वर,जै प्रकाश नरायन, दिपक गौतम,काशी नाथ,नंद बिहारी,अर्जुन,कमलेश,रजत, संजीत कुमार,कैलाश,आदि लोग उपस्थित हुए।इस दौरान सभी लोगो ने प्रण किया कि मोदी सरकार का एक जुट होकर विरोध किया जायेगा और मोदी सरकार से ही काला कानून वापस करवाया जायेगा।

  गांव भामिया में जरूरतमंदों को राशन बांटा







Read Previous

ऑनलाइन ठग गिरोह के सात सदस्‍य गिरफ्तार, पांच लाख बरामद

Read Next

ढंडारी ईश्वर काालोनी में मनाया छठ पूजा

Leave a Reply

Your email address will not be published.