![](https://thejharokha.com/wp-content/uploads/2020/09/caimra.png)
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के तीर्थराज प्रयाग में एक ऐसा घिनौना खेल चल रहा था जिसे जानकर पुलिस के होश फाख्ता हो गए। लड़के-लड़कियों को बुला कर एक तीर्थ पुरोहित के घर में ब्लू फिल्म की शूटिंग की जा रही थी। सूचना पा कर मौके पर पहुंची दारागंज पुलिस ने संबंधित सामान जब्त कर संदिग्धों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि जिस मकान में पॉर्न फिल्मों की शूटिंग हो रही थी वह मकान दारागंज निवासी तीर्थ पुरोहित दीपू मिश्रा का है। दीपू संगम तट पर वीआईपी के आने पर पूजा पाठ करने आते हैं।
दारागंज पुलिस को दर्ज कराई शिकायत दीपू मिश्रा में बताया कि वह दस जुलाई को अपने मकान में ताला बंद करके बैजनाथ धाम गए थे। मकान को लेकर उनका पड़ोसियों से विवाद चल रहा है। दीपू ने आरोप लगाया कि उनके न रहने पर उनके मकान का पड़ोसियों ने दुरुपयोग किया गया। इसे बाद उन्होंने इसकी सीडी तैयार कर वायरल कर दी।