the jharokha news

उत्तर प्रदेश

त्योहारों व पंचायत चुनाव के मद्देनजर,बरेसर पुलिस ने किया रुट मार्च

रजनीश कुमार मिश्र (बाराचवर) आगामी त्योहारों व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए बरेसर पुलिस के साथ तीन थानो की पुलिस फोर्स ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने हेतु रुट मार्च किया। बरेसर पुलिस ने सुबह करीब दस बचे रुट मार्च करना प्रारंभ किया।बरेसर थानाध्यक्ष शशि चंद्र चौधरी की देख रेख में पुलिस ने रुट मार्च थाने क्षेत्र के अलावलपुर, बरेसर,जहूराबाद, बाराचवर, सिउरीअमहट,सलेमपुर आदि क्षेत्रों में रुट मार्च कर शांति व्यवस्था बनाये रखने की क्षेत्रीय लोगों से अपील की थानाध्यक्ष शशि चंद्र चौधरी ने कहा की कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों को पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीकें से लोग त्योहार मनाये।उन्होंने कहा की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आदर्श आचारसंहिता भी लागु हो चुका है।

अतः क्षेत्रीय जनता व प्रत्याशी आचारसंहिता के नियमों का पालन करे यदि कोई भी व्यक्ति उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही होगी।थानाध्यक्ष ने कहा की आचारसंहिता के तहत कोई भी प्रत्याशी बगैर परमिशन के जनसभा या गाड़ियों पर माईक लगा कर चुनाव प्रचार नहीं करेगा। अगर कोई भी बगैर परमिशन के ऐसे करता हुआ मिला तो उसके उपर सख्त कार्यवाही की जायेगी।







Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *