the jharokha news

उत्तर प्रदेश

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सोशल डिस्टसिंग की खूब उड़ी धज्जियां

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव की रिपोर्ट : भेलसर(अयोध्या)त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अधिकांश बूथों पर सोशल डिस्टसिंग की धज्जियाँ जिम्मेदार अधिकारियों के सामने उड़ती रही जिम्मेदार अधिकारी मूक दर्शक बने यह सब देखते रहे।वे तो सिर्फ किसी तरह मतदान सम्पन्न कराने के लिए आतुर थे।भेलसर,अल्हवाना,ममरेज नगर,जमुनिया मऊ,शुजागंज,हलीम

नगर,हयातनगर,खैरनपुर,सरायपीर,सैदपुर,मुजफ्फरपुर,अख्तियार पुर आदि गांवों में बूथों पर मतदान करने के लिए सुबह से ही लम्बी लम्बी लाइन लग गई थी लेकिन सरकार द्वारा जारी कोरोना की गाइड लाइन का पालन नही हो रहा था ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवान व मौजूद अधिकारी ने भी सोशल डिस्टेंसिग पालन कराने के लिए किसी भी मतदाता को प्रेरित नही कर रहे थे।

शाम को बड़ी बूथों पर मतदाताओं की भीड़

रुदौली ब्लाक क्षेत्र लगभग सभी बूथों पर शाम तीन बजे से मतदाताओ की लम्बी भीड़ देखी गई।हर बूथ पर एक बजे से लाइन में लगे मतदाताओं को अपना वोट डालने के लिए तीन तीन घण्टे से अधिक का समय लग रहा था।भेलसर निवासी मिथलेश,सुधा,शोभा,राधा,राधा,हरिश्चंद्र,विमला देवी,जमीर अहमद सहित अन्य मतदाताओं ने बताया कि दोपहर में एक बजे आये थे अब चार बजे जाकर वोट डाल पाए है।क्षेत्र के ग्राम भेलसर,अल्हवाना,करीम पुर,रहीमगंज,कूढा सादात,सरायपीर,खैरनपुर,अमहटा,रौजागांव,दशरथ मऊ सहित दर्जनों गांवों में मिले ग्रामीणों ने बताया कि इस बार चार पर्चे मिलने के कारण मतदान में समय ज्यादा लग रहा है इस कारण हर बूथ पर भीड़ लगी है।

मुख्य विकास अधिकारी,उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव,उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी राकेश श्रीवास्तव ने रूदौली तहसील क्षेत्र मे त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के मतदान केंद्रों का भ्रमण कर सभी स्थलो पर कोविड-19 की गाइड लाइन का अनुपालन किये जाने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिया।







Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *